एलोवेरा जेल व जूस का व्यापार कैसे शुरू करें
बाजार में एलोवेरा की बढ़ती मांग को देखकर एलोवेरा का व्यापार करना फायदे का सौदा हो सकता है एलोवेरा का उपयोग विब्भिन्न जगह जैसे-हर्बल, कॉस्मेटिक उत्पाद, जूस और दवा कंपनियों इत्यादि में होता है, इसके उत्पादन में खर्च कम होने के साथ ही लाभ मार्जिन ज्यादा है.
एलोवेरा की खेती के व्यवसाय की लागत
Aloe vera farming business costs
एलोवेरा के व्यावसाय में होने वाला खर्च निम्न प्रकार है -(ये खर्च आपकी खेती के एरिया पर निर्भर करता है)
- 27500 रुपये प्लांट का खर्च,
- गोबर के खाद, केमिकल और पौधों की सिचाई में लगने वाला खर्च 8750 रूपये,
- उत्पादों की पैकिजिंग और श्रम का खर्च 14,500 रूपये लग सकता है.
एलोवेरा की फसल
Aloe vera crop
एलोवेरा की फसल को तैयार होने में लगभग 8-18 महीने का समय लगता है लेकिन एलोवेरा कटाई कर किसानो या उद्यमी को इस बात का पता होना चाहिए की फसल कटने के 4 से 5 घंटे के अंदर प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचना होगा
एलोवेरा की खेती के लाभ
Benefits of aloe vera cultivation
एलोवेरा की खेती के व्यावसाय में आप लगभग 60,000 रूपये तक का निवेश कर 5 से 6 लाख रूपये तक का मुनाफ़ा कमा सकते है. और साथ ही कम लागत में हैण्ड वाश सोप का बिज़नस भी शुरू कर सकते है.
एलोवेरा जैल या जूस का व्यावसाय
Aloe Vera Gel or Juice Business
एलोवेरा की खेती के जैसे ही एलोवेरा जैल या जूस का बिज़नेस भी व्यापार के लिए अच्छा आईडिया है कटाई के बाद इसकेअंदर मौजूद गूदा को निकाल कर इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिला लें, इससे आप एलोवेरा का जूस या जैल के रूप में भी अपना व्यावसाय शुरू कर सकते है.अगर आप खुद से खेती करते हुए एलोवेरा जूस या जैल का व्यवसाय करते है, तो इससे आपकी आमदनी ज्यादा होगी, अन्यथा आप ऐसे स्थान पर व्यवसाय की शुरुआत करें जहाँ से आप आसानी से कच्चे माल को प्राप्त कर सके
एलोवेरा जैल या जूस के व्यापार की लागत
Trade cost of aloe vera gel or juice
एलोवेरा जूस के व्यवसाय के लिए सरकार में विभिन्न योजनाए चलायी है जिसमे काम ब्याज पर ऋण दी जाती है इसके अलावा इस पर 25 फीसदी तक सब्सिडी भी सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाती है.
एलोवेरा जैल या जूस के व्यापार से लाभ
Profit from the trade of aloe vera gel or juices
एलोवेरा के जूस के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में लगभग 6 से 7 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है, और 1 लीटर जूस बनाने में अंदाजन 40 रूपये तक का खर्च आता है आप इस जूस को बाजार मूल्य के हिसाब से बेचे कर 20 लाख रुपये तक मुनाफा कमा सकते है और इस निवेश को करने के बाद आप जूस बेचकर तक की कमाई कर सकते है.