ब्यूटी पार्लर बिज़नेस कैसे शुरू करे?
How to start a beauty parlor business?
Beauty Parlour को Beauty Salon भी कहा जाता है आज सब लोग सुन्दर दिखना चाहते है और क्यों न चाहें। सुन्दर दिखना हमेशा से लोगों की चाहत रही है। Beauty Parlour Business एक ऐसा व्यापार है जिसे कोई भी कर सकता है अगर ब्यूटीपार्लर बिज़नस सही ढंग से एक बेहतर आईडिया के साथ शुरू किया जाए तो यह एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नस हो सकता है।
आप चाहे तो Beauty Parlour Business को घर से ही शुरू कर सकते है और आगे जाकर इसके लेवल को बढ़ा सकते है।
ब्यूटी पार्लर शैक्षिक योग्यता
Beauty Parlor Educational Qualification
Beauty Parlour बिज़नेस को करने के लिए आपको Beauty Parlour का कोर्स करना होगा।जो आप किसी भी अच्छे Beauty Parlour, किसी संस्थान या सरकार द्वारा चलाये जा रहे रोजगार ट्रेनिंग योजना के माध्यम से कर सकते है।जिसके अंतर्गत वे स्टूडेंट्स को सभी तथ्यों की जानकरी देते है जो भविष्य में व्यापार जरुरी होती है।
ब्यूटी पार्लर के लिए जगह
Place for Beauty Parlor
Beauty Parlour एक ऐसा बिज़नेस जिसे आप घर से शुरू कर सकती है,जिससे आपकी लागत भी काम होगी साथ ही इस बिज़नेस में लाभ होने की सम्भावनाये तो रहती ही है। बाद में समय अनुसार आप इसे शॉप में ट्रांसफर कर सकती है क्यूंकि इस बिजनेस में लाभ के लिए सही जगह में बिजनेस का होना बहुत जरुरी है
तो ऐसी जगह का चयन कर जो इस व्यापारके लिए उपयुक्त हो। अगर आपका बिज़नेस घर से अच्छा चल रहा है तो जरुरी नहीं कि आप नयी जगह ले ।
ब्यूटी पार्लर शुरू करने में लागत और लाभ
Cost and benefits in starting a beauty parlor
यह बात आप पर निर्भर करती है कि आप Beauty Parlour का बिज़नस किस लेवल से शुरू करना चाहती है-छोटे स्तर पर या बड़े स्तर पर। और आप चाहें तो ₹50,000 से भी Beauty Parlour शुरू कर महीने में कम से कम ₹15000 आसानी से कम सकती है |
अगर आप कुछ ज्यादा बड़े स्तर पर काम शुरु करती हैं, तो आप ₹50,000 महीने भी कमा सकती हैं | आप चाहें तो Beauty Parlour खोलने के लिए लोन भी ले सकती हैं | सरकार भी Beauty Porlour Business Start करने के लिए लोन की सुविधा दे रही है |
ब्यूटीशियन का कोर्स
यदि आपने खादी ग्रामोद्योग से ब्यूटीशियन का कोर्स किया है तो आप उसके सर्टिफिकेट पर भी लोन ले सकती हैं, जिसमें आपको कुछ छूट भी मिलेगी | उसके बाद जैसे-जैसे आपका काम बढ़ता जाएगा उसी के अनुसार आपकी आमदनी भी बढ़ती जाएगी |
ब्यूटी पार्लर में उपयोगी समान व अन्य मटेरियल
Useful Equal and Other Materials
आपको Beauty Parlour के लिए कुछ मशीनों की जरुरत हो सकती है वैसे आप अपने बजट के अनुसार मशीने ले सकते है जैसे -अल्ट्रासोनिक मशीन,सम्पू वाश यूनिट,गैल्वेनिक मशीन,हेड स्टीमर,हेअर ड्रायर,फेसियल स्टीमर,फेसियल बेड,ट्राली,फुट स्पा,ड्रेसिंग मेज,दर्पण,चेयर,कुर्सी,बॉडी मसाजर,ट्रिमर,
अन्य सामग्री- Beauty Parlour में मशीनो के साथ ही कुछ अन्य मटेरियल की भी जरुरत होती है जैसे-तौलिये,हाइड्रोजन परोसाइड,हेअर स्प्रे,वैक्स,हेअर जेल,सम्पू,ब्यूटी क्रीम,पाउडर आदि|
ब्यूटी पार्लर कैटलॉग
Beauty Parlor Catalog
Beauty Parlour में कस्टमर को जानकारी देने के लिए एवं उनके पसंद के अनुसार मेकअप करने के लिए निम्नलिखित प्रकार के कैटलॉग की आवश्यकता होगी,जिससे ग्राहक को अपनी पसंद मेकअप आदि चुनने में आसानी होगी|
→ ब्यूटी सैलून में हेयर कलर के विभिन्न शेड के संग्रह वाला एक कैटलॉग।
→ विभिन्न हेयर कट के संग्रह वाला कैटलॉग।
→ मेहंदी की डिज़ाइन के कलेक्शन वाला कैटलॉग रखना होगा।
→ हेयर स्टाइल का क्टालोग।
→ प्राइस लिस्ट सभी सेवाओं के विवरण के साथ रखना होगा।आदि
ब्यूटी पार्लर की मार्केटिंग
Beauty Parlor Marketing
किसी भी बिज़नेस के लिए पब्लिसिटी की जरूरत होती है जिससे लोग उससे जान पाए सके समय-समय बढ़िया आकर्षक स्कीम निकाले जिससे ग्राहकों आकर्षित हो अगर आपने नया-नया Beauty Parlour खोला है और आप चाहती हैं
कि आपके पार्लर में नए-नए ग्राहक आते रहे तो आप इसमें थोड़ा सा डिस्काउंट दे और डिस्काउंट की टाइम लिमिट भी सेट करें |और जैसे-जैसे आपके कस्टमर बढ़ेंगे वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी | ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार भी आपकी इनकम की ग्रोथ को बढ़ाता है |
12th पास के लिए सरकारी और प्राइवेट नौकरियां ही नौकरियां अधिक जानकरी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे